Change Language

Beti Bachao Beti Padhao By SVI Learning



 Beti Bachao Beti Padhao 

बेटियो की भ्रूणहत्या के कारण आज भारत मे लिंगानुपात(sex ratio) 1000 के सामने 918 है। भारतीय समाज की मानसिकता के कारण भारतीय समाज मे स्त्रियो का स्थान पहेले से ही काफी कम आंका गया है। आज के आधुनिक युग मे भी भारत जेसे प्रगतिशील देश मे बेटियो को पढ़ाया नहीं जाता। एसी मानसिकता ओर कुरीति को मिटाने ओर समाज मे स्त्रियो को पुरुष के बराबर स्थान मिले इस हेतु से Beti Bachao Beti Padhao Yojana को बनाया गया है। साथ ही इस योजना के अंतर्गत बेटियो को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना इसका मूल आशय है।

Beti Bachao Beti Padhao Scheme के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना :– 

इस योजना का लाभ आवेदनकर्ता की दो संतान को दिया जाता है।
अगर किसी आवेदनकर्ता को पहेली लड़की है ओर दूसरी संतान के रूप मे दो लड़कियो का जन्म होता है, तो यह लाभ दूसरी जन्मी दोनों ही लड़कियो को मिलता है।
इस योजना मे 1 से 10 साल की सभी भारतीय बेटियो को इसका लाभ दिया गया है, इस योजना मे पालक यानि माता-पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए या उसकी पढ़ाई के लिए अपनी बेटी के नाम से बैंक या डाकघर(post office) मे खाता खोलकर इस योजना के अंतर्गत अपनी सवुलियत के हिसाब से पैसे जमा करवा सकते है।
आयु सीमा :-
आवेदन करने के लिए बेटियो की आयु सीमा  1 to 10 साल है !

सुकन्या समृद्धि योजना  के लाभ :-
अगर राष्ट्रीय स्तर पर बात करे तो इसका सीधा लाभ लिंगानुपात(sex ratio) मे दिखेगा। इसके साथ ही हमारे देश की बेटियाँ पढ़ेगी तो वह समाज मे अपना सही स्थान पा सकेगी, अगर हमारे देश की लड़किया पढ़ी-लिखी होगी तो हमारे देश के काम आ सकेगी ओर हमारा देश इससे उन्नति करेगा। देश की उन्नति मे जितना पुरुष वर्ग का योगदान है उतना ही स्त्रियो का योगदान रहेगा । स्त्री भ्रूणहत्या कम होगी।

सुकन्या समृद्धि योजना  के लिए आवेदन केसे करे :-
सभी लोग Online आवेदन देने के लिए सक्षम नहीं है, इस लिए सरकार ध्वारा अधिकृत बेंकों ओर डाकघर (post office) मे Offline आवेदन की व्यवस्था की गई है।
माता-पिता या अभिभावक (Guardian) जो इस योजना का लाभ लेना चाहते है वह अपनी नजदीकी सरकार ध्वारा अधिकृत बेंकों ओर डाकघर (post office) मे जाकर इस योजना से जुड़ा पत्रक (FORM) प्राप्त कर सकते है।
Copyright © SVI Learning. Distributed By Blogger Templates - Designed by OddThemes